Category: All Indian Railway Station Name & Code
IRCTC News Today : Railway Announce 20 Pair New Train रेलवे 21 सितंबर से चलाएगा 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें, सबसे ज्यादा बिहार के लिए, यहां देखें पूरी लिस्ट
IRCTC News Today : Railway Announce 20 Pair New Train रेलवे 21 सितंबर से चलाएगा 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनें, सबसे ज्यादा बिहार के लिए, यहां देखें पूरी लिस्ट
कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन के साथ भीड़भाड़ वाले रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से अधिकांश ट्रेन बिहार को जोड़ने वाली है। 21 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा। इनमें अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की होगी। यह मौजूदा विशेष ट्रेन व श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग होंगी। इनके लिए आरक्षण 19 सितंबर से शुरू होगा।
बीस जोड़ी यानी 40 ट्रेन में 19 जोड़ी ट्रेन में हमसफर कोच होंगे और उनका किराया भी हमसफर ट्रेन के बराबर होगा। जबकि एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच जनशताब्दी कोच की चलेगी और उसका किराया जनशताब्दी की तरह ही होगा। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को इन 20 जोड़ी कुल 40 ट्रेन का ब्योरा जारी किया है। इनके स्टॉप सीमित होंगे। सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होगी।
जिन क्लोन ट्रेन की घोषणा की गई है वह इस प्रकार है:
नईई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली
नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली
नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली
दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली
नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली
दिल्ली-कटिहार-दिल्ली
न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी
जयनगर-अमृतसर-जयनगर
वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
बलिया-दिल्ली- बलिया
नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली
सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद
वास्को-निजामुद्दीन-वास्को
बेंगलुरु-दानापुर- बेंगलुरु
यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर
अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद
अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद
सूरत-छपरा-सूरत
बांद्रा-अमृतसर-बांद्रा
अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद
Durga Puja Special Train 2020 | दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रैन 2020 | IRCTC Special Train 2020
Durga Puja Special Train 2020 | दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रैन 2020 | IRCTC Special Train 2020
Indian Railway News: दशहरा-दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे चलाएगा 120 स्पेशल ट्रेनें, तैयारियां पूरी
‘कोरोना काल’ में ट्रेनों में की गई कमी और आने वाले मुख्य त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार कर रहा है। आने वाले महीनों में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे मुख्य त्यौहार हैं। इन मौकों पर ट्रेनों की मांग बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है।
फिलहाल चल रही ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। इसलिए रेलवे ने और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार कर रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लिए मंजूरी नहीं दी है।
रेलवे का दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए योजना
रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है। इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे 120 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत जारी है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के लिए नया दिशानिर्देश जारी होगा, जिसकी मंजूरी गृह मंत्रालय से ली जाएगी।
अनलॉक-4.0 के तहत 100 नई स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे अनलॉक-4.0 के तहत 100 के करीब नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इसके लिए रेलवे राज्यों के साथ विचार-विमर्श जारी है। गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल रेलवे स्पेशल ट्रेनों के नाम पर 230 एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही है, जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं।
सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें IRCTC News 80 More Train | राजस्थान-मध्यप्रदेश के 9 शहरों समेत 38 शहरों से ट्रेनें चलेंगी, रिजर्वेशन 10 सितंबर से; रेलवे के 1.40 लाख पदों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से
सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें IRCTC News 80 More Train | राजस्थान-मध्यप्रदेश के 9 शहरों समेत 38 शहरों से ट्रेनें चलेंगी, रिजर्वेशन 10 सितंबर से; रेलवे के 1.40 लाख पदों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से
- कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं, अभी 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
- लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था
रेलवे ने 12 सितंबर से 80 (40 जोड़ी) नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू होंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को ये जानकारी दी।
यादव ने ये भी कहा कि हम लगातार इस बात पर नजर रख रहे हैं कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है। जिस भी ट्रेन में ऐसा होगा, उसके लिए एक और ( इसे क्लोन ट्रेन नाम दिया है) ट्रेन चलाई जाएगी। ये क्लोन ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जाएगा।
List of Trains Currently Running by Indian Railways | Railway Today New | IRCTC News Today
List of Trains Currently Running by Indian Railways.
अभी चलने वालो ट्रेनों की लिस्ट
India Railway Release list of currently running train during Covid-19 Lockdown
Here You Can Download PDF File List_of_Special_Trains_by_Indian_Railways
Last Update -10 June 2020 10:00 PM
Today Railway News : रेल मंत्री गोयल ने कहा- 1 जून से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी, जल्द ही टाइम टेबल आएगा और ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी
Today Railway News : रेल मंत्री गोयल ने कहा- 1 जून से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी, जल्द ही टाइम टेबल आएगा और ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी
इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।#IndiaFightCorona
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 19, 2020
लॉकडाउन के बीच जल्द ही रेल यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया- 1 जून से रोजाना 200 नॉन एसी टेनें चलाई जाएंगी। जल्द ही इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। गोयल के मुताबिक, रेलवे ने 19 दिनों में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए करीब 21 लाख मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाया है। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की है कि वह प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करें और इसकी लिस्ट रेलवे को दें। श्रमिक ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
रेलवे के प्रवक्ता राजेश बाजपेयी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए संबंधित राज्यों की सहमति की जरूरत नहीं होगी।
भारतीय रेल ने अभी तक 1,595 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है।
इस कठिन समय में प्रवासी कामगारों को उनके परिवारों से मिलाने की जिम्मेदारी को रेलवे पूरी निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है
📖 https://t.co/qcUI6gOBB5 pic.twitter.com/mPGqiA1G6N
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020
भारतीय रेलवे ने 19 मई, 2020 तक (1600 बजे तक) देश भर में 1595 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाई यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जा रहा है
विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाने का फैसला किया।
19 मई 2020 तक (1600 बजे तक), देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1595 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है। अब तक 21 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं।
इन 1595 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, बिहार, संघ शासित चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, संघ शासित पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया गया।
साथ ही, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में अपनी यात्रा समाप्त की।
ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की अच्छी तरह से स्क्रीनिंग की जाती है। यात्रा के दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जाता है।
रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिये तैयार है, लेकिन मुझे दुख है कि कुछ राज्यों जैसे प.बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ, व झारखंड की सरकारों द्वारा इन ट्रेनों को अनुमति नही दी जा रही है, जिससे श्रमिकों को घर से दूर कष्ट सहना पड़ रहा है। pic.twitter.com/yolZ4mDGp9
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 15, 2020
12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी; कल से टिकटों की केवल ऑनलाइन बुकिंग | Indian railway resume Service from 12 May 2020
भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से यात्री रेलगाड़ियों के परिचालन को लेकर योजना बना रही है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो सकता है। इन ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।
रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना का निर्माण किया है। शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी।
दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़
नई दिल्ली-अगरतला
नई दिल्ली- हावड़ा
नई दिल्ली-पटना
नई दिल्ली-बिलासपुर
नई दिल्ली-रांची
नई दिल्ली-भुवनेश्वर
नई दिल्ली-सिकंदराबाद
नई दिल्ली-बंगलुरू
नई दिल्ली-चेन्नई
नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम
नई दिल्ली-मडगांव
नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल
नई दिल्ली-अहमदाबाद
नई दिल्ली-जम्मू तवी
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of trains
These trains will be run as special trains from New Delhi Station connecting 15 important cities of the countryhttps://t.co/tOvEFT1C8Z pic.twitter.com/dvdxKaxshM
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 10, 2020
सके बाद रेलवे कुछ अन्य मार्गों पर विशेष ट्रेनें संचालित करेगी हालांकि यह कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा क्योंकि 20000 कोचों को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में आरक्षित किया गया है, जबकि प्रतिदन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व हैं।
सोमवार से बुकिंग शुरू
नई दिल्ली से चलाई जाने वाली ट्रेनों के आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम चार बजे से शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।
केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यात्रियों को प्रवेश के दौरान मास्क अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और सिर्फ यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।
लॉकडाउन के चलते रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित था, जो कि अब भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेकर ट्रेनों का संचालन 12 मई से शुरू करने की घोषणा की है।
15 अप्रैल से चलेंगी राजधानी-शताब्दी समेत ये 45 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | IRCTC Announced to Start Train Services on 15 April | Train List
15 अप्रैल से चलेंगी राजधानी-शताब्दी समेत ये 45 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | IRCTC Train List
15 अप्रैल से चलेंगी राजधानी-शताब्दी समेत ये 45 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | IRCTC Train List
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। वहीं लॉकडाउन के चलते भारतीय रेलवे ने अपनी तमाम मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था, इन ट्रेनों को 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटने के बाद एक बार फिर से 15 अप्रैल, बुधवार से शुरू किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की ओर से प्राथमिकता के आधार पर 45 से 65 ट्रेनों के परिचालन की तैयारी की गई है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है, उनमें हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-कालका मेल, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस है।
साथ ही हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस शामिल हैं। फिलहाल इन सभी 45 से 65 ट्रेनों को 21 अप्रैल, मंगलवार तक एक हफ्ते के लिए चलाने की प्लानिंग की गई है
इस बारे में रेलवे का कहना है कि अगर लॉक डाउन हटा तो, रेलवे ने 15 अप्रैल से रेल सेवा बहाल करने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के बाद पूर्व रेलवे की ओर से लॉकडाउन हटने के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इससे जुड़ी लिस्ट बना ली गई है। हालांकि फिलहाल 15 से 21 अप्रैल तक ही ट्रेन चलाने की लिस्ट तैयार की गई है। आखिरी फैसला सरकार के लॉकडाउन हटाने के बाद ही लिया जाएगा, लेकिन रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी
– हावड़ा नई दिल्ली राजधानी
– सियालदह-नई दिल्ली राजधानी
– हावड़ा-मुंबई मेल
– हावड़ा-कालका मेल
– कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
– हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
– हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
– हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
– हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
– सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
– भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस
Indian Railway Cancelled Train List After #Indialockdown | IRCTC Cancelled Train List April 2020
Indian Railway Cancelled Train List After #Indialockdown | IRCTC Cancelled Train List April 2020
Please Download Excel Files :- India Railway Cancelled train List after lockdown
Please Download PDF Files :- India Railway Cancelled train List after lockdown
Download Images
Indian Railway Cancelled Train List on 15.04.2020 | 15 अप्रैल को भी रहेंगी 72 ट्रेने कैंसिल जाने डिटेल
Indian Railway Cancelled Train List on 15.04.2020
15 अप्रैल को भी रहेंगी 72 ट्रेने कैंसिल जाने डिटेल
Indian Railway Cancelled Train List on 15.04.2020 15 अप्रैल को भी रहेंगी 72 ट्रेने कैंसिल जाने डिटेल
Please Download Excel Files :- Cancelled Train List
Please Download PDF Files :- Cancelled Train List
IRCTC Summer Special Train List 2020 | Indian Railway introduce Special Train List 2020
IRCTC Summer Special Train List 2020 | Indian Railway introduce Special Train List 2020
*Note :- Complete Detail Train By Available soon ……
Recent Comments